Fatehpur : फतेहपुर में गाजीपुर (Gazipur) थाना क्षेत्र के शाह कस्बे के पास सोमवार को छात्राओं से भरी स्कूल मैजिक ट्रक को ओवरटेक (Overtake) करने में अनियंत्रित होकर खंती में चली गई. मैजिक सवार छात्राएं एक दूसरे से टकराकर मामूली रूप से जख्मी हुए है.

सूचना के अनुसार, शहर के देवीगंज (Deviganj) की रामा अग्रहरी बालिका इंटर कॉलेज (Rama Agrahari Girls Inter College) की मैजिक शाह से छात्राओं को लेकर स्कूल जा रही थी. मैजिक में 10 से 12 छात्राएं थी.

छात्रा रंजना (Ranjana) केवाई निवासी ने बताया कि मैजिक चालक पंकज मौर्या (Pankaj Maurya) ट्रक को ओवरटेक करने में स्पीड नियंत्रित नहीं रख पाए और मैजिक खंती में जा पहुंची.

हादसे में साहिबा, रंजना, शिवानी, प्रिंसी, साक्षी, याशी, साइना समेत अन्य छात्राएं मामूली रूप से जख्मी हुई है. छात्राओं को एक नर्सिंग होम (Nursing Home) में भर्ती कराया गया.

वहीं, घटना से परिजनों में नाराजगी रही. थानाध्यक्ष संगम लाल प्रजापति (Sangam Lal Prajapati) ने बताया कि हादसे की जांच की जाएगी.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ