Fatehpur : फतेहपुर के थरियावं में घर से खेतों की ओर जा रहे बुजुर्ग किसान की मंगलवार को रेलवे ट्रैक पार करते समय मौत हो गयी. घटना की सूचना पर परिवार मौके पर पहुंचा तो शव को देखकर परिहपरिजनों ने कोहराम मच गया.
सूचना के अनुसार, थरियावं थाना क्षेत्र के शंकरपुर मजरे हसवा निवासी राजकुमार लोधी (Rajkumar Lodhi) घर से खाना खाने के बाद वह खेतों की ओर जा रहे थे. रास्ते में ट्रैक पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आने से हादसे का शिकार हो गए. लोगों ने बताया कि, हादसे में राजकुमार के चीथड़े उड़ गए. हादसा देख आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और शव की पहचान करने के बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी.
मौके पर पहुंचे परिजनों में शव देख कोहराम मच गया. परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया. जिस पर पुलिस भी इनकी बात से सहमत हो गई और पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ