Fatehpur : फतेहपुर में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खागा परिसर में 21 मई को रोजगार मेले का आयोजन सुबह 10 बजे से किया जाएगा. प्रधानाचार्य डा. नरेश कुमार (Dr. Naresh Kumar) ने बताया कि, राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण पा चुके 18 से 28 आयु वर्ग के लोग इसमें शामिल हो सकते हैं,
बताते है कि, इसमें फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रानिक्स, वायरमैन, टर्नर, वेल्डर, प्लंबर, आरएसी आदि व्यवसाय में प्रशिक्षण पा चुके युवक और युवतियां प्रतिभाग कर सकती हैं. रोजगार मेले में आने के लिए किसी प्रकार का भत्ता आदि देय नहीं है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ