Fatehpur : उत्तर-प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्प संख्यक विभाग के प्रदेश सचिव मिस्बाहुल हक (Misbahul haq) के नेतृत्व में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन हुआ. कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि संविधान की प्रस्तावना को बदलने की कोशिश की जा रही है, जिसके लिए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर किए जाने वाले षड्यंत्र को रोके जाने की मांग की गयी.

आरोप लगाया कि तीन दिसंबर को भाजपा के राज्यसभा सदस्य केजे अल्फोस ने प्राइवेट मेंबर बिल के जरिए संविधान की प्रस्तावना में बदलाव करके उसमें पंथ निरपेक्ष शब्द हटाने की मांग की थी. उससे पहले बीते साल 20 जून को भाजपा के ही राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा (Rakesh sinha) ने समाजवाद शब्द हटाने की मांग की थी. जिसके विरोध गया है कि, अगर प्रस्तावना में बदलाव हुआ तो आंदोलन किया जाएगा.

इस मौके पर अशोक दुबे (Ashok dubey), मनीष पटेल (Manish patel), चंद्र प्रकाश लोधी (Chandra prakash lodhi) आदि शामिल रहे.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *