Fatehpur : फतेहपुर में बुधवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) से गैंगस्टर में जमानत मिलने पर गुरुवार शाम नगर पालिका परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा (Hazi Raja) को जिला कारागार से रिहा कर दिया गया. इनके रिहा होते ही जेल के बाहर खड़े तमाम समर्थकों ने स्वागत किया.
22 नवंबर 2021 को मैरिज हाल के पास भाजपा अल्पसंख्यक नेता से मारपीट व लूटपाट के प्रकरण में मुकदमा दर्ज होने के बाद हाजी रजा समेत तीन आरोपित कोर्ट में हाजिर हुए थे. कोर्ट से इन्हें जेल भेज दिया गया था. तबसे वह जिला कारागार में निरुद्ध थे.
गुरुवार शाम हाजी रजा के रिहा होने के बाद उनके साथ में ही समर्थक कार व बाइकों के हुजूम के साथ सदर अस्पताल के सामने मैरिज हाल पहुंचे. वहां पर समर्थकों ने जिंदाबाद के नारे लगाए.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ