Fatehpur : फतेहपुर में खखरेड़ू थाने के तक्कीपुर गांव निवासी बच्चीलाल तिवारी (Bacchi Lal Tiwari), शनिवार देर रात पड़ोसी रणधीर सिंह (Randhir Singh) उर्फ बच्चा और उपेंद्र सिंह (Upendra Singh) के साथ विजयीपुर (Vijaipur) गांव एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. समारोह के बाद रात में तीनों लोग गांव लौट रहे थे. कठरिया गांव के पास भारी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार बच्चीलाल तिवारी समेत तीनों घायल हो गए.

उधर, गुरसंडी मोड़ पर रविवार सुबह बाइक और पिकअप की टक्कर में धाता थाने के बेनीपुर गांव निवासी शिवमंगल (Shiv Mangal), इनकी पत्नी रीना देवी (Reena Devi) व तीन वर्षीय मासूम अखिलेश (Akhilesh) घायल हो गए.

मां-बेटे को सीएचसी (CHC) से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ