Fatehpur : फतेहपुर में हुसैनगंज (Hussainganj) थाना क्षेत्र के सातमील के पास से सब्जी लेकर पैदल घर आ रही 45 वर्षीय महिला को सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया. जहाॅ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के अनुसार थाने के दीवान का पुरवा मजरे गौराकला गांव निवासी स्व0 गौतम लोधी की पत्नी गीता देवी (Geeta Devi) गुरूवार की शाम पैदल सातमील सब्जी खरीदने आई थी. सब्जी खरीदने के बाद जब वह सड़क पार करने लगी तो इसी बीच उल्टी दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गयी.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस (Ambulance) ने घायल महिला को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया. जहाॅ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. वही पुलिस ने शव का अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह (Postmortem house) भेज दिया है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ