Fatehpur : फतेहपुर शहर के अंदर से गुजरी जीटी रोड (GT Road) अब फोर लेन बनने जा रही है. इस रोड का नाम बाबू कल्याण सिंह मार्ग है. 40 करोड़ की लागत से बन रही इस सड़क निर्माण का काम इसी वित्तीय वर्ष में पूरा किया जाएगा. यह मार्ग नउवाबाग से लोधीगंज बाईपास तक डिवाइडर युक्त बन रही है. इस सड़क के बनने से शहर में लगने वाले जाम जैसी आम समस्याओं से लोगों को निजात मिलेगी.

इसी वित्त वर्ष में निर्माण कार्य होगा पूरा

सैकड़ों वर्ष पुरानी जीटी रोड जो कभी शेरशाह सूरी मार्ग नाम से जानी जाती थी. अब एनएच-2 (NH-2) हावड़ा-दिल्ली नाम से प्रचलित है. इसी मार्ग पर कानपुर और प्रयागराज के बीच शहर फतेहपुर स्थित है. 20 साल पहले बाईपास बन जाने के बाद यह मार्ग शहर के अंदर हो गया था. वर्ष 2018 में तत्कालीन डीएम आंजनेय सिंह (DM Aanjneya Singh) की ओर से चलाए गए अतिक्रमण अभियान के बाद इस मार्ग से अतिक्रमण ढहाया गया था. साथ ही मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव भी जिला प्रशासन ने शासन को भेजा था. शासन द्वारा सड़क 5 फरवरी 2021 में स्वीकृत हो गई थी, लेकिन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) द्वारा शिलान्यास के इंतजार में सड़क का निर्माण कार्य लटका रहा. पीडब्लूडी (PWD) ने सड़क निर्माण का काम शुरू करा दिया है, जो इसी वित्त वर्ष में जल्द ही पूरा किया जाएगा.

सड़क निर्माण से मिलेगा जाम के झाम से छुटकारा

सड़क किनारे बसे शहर के गोपालनंगर, आबूनगर, सदर अस्पताल, बाकरगंज, बड़े शिवाला, मसवानी, ज्वालागंज, शांतिनगरलोधीगंज मुख्य मुहल्ले हैं. शहर की ज्यादातर आबादी इसी मार्ग के दाएं और बाएं बसी है. वहीं, शहरवासियों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का जिला मुख्यालय इसी मार्ग से आना -जाना होता है. अब डिवाइडर युक्त सड़क बनने से लोगों को जाम के झाम से छुटकारा मिलेगा.

धनराशि का भुगतान विभागों को किया गया

अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी अनिल कुमार सिंह (PWD Anil Kumar Singh) ने बताया कि, सड़क निर्माण का काम शुरू है. अभी कुछ दिनों से वन विभाग, जल निगम और विद्युत विभाग के चलते सड़क निर्माण कार्य मे बाधाएं आईं थीं. उन्होंने बताया कि, विद्युत विभाग को पोल शिफ्टिंग के लिए 3 करोड़ 41 लाख, जल निगम को 5 करोड़ व वन विभाग को 2 करोड़ 41 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है.

निर्माण हो रही सड़क के बारे में एक नज़र

  • सड़क का नाम – बाबू कल्याण सिंह मार्ग
  • कहां से कहां तक – नउवाबाग से लोधीगंज तक
  • सड़क की लंबाई – 5 किलोमीटर 710 मीटर
  • कुल निर्माण लागत – 40 करोड़ 62 लाख 96 हज़ार
  • कार्य स्वीकृत तिथि – 5 फरवरी 2021
  • कार्य प्रारंभ तिथि – 30 अक्टूबर 2021
  • कार्य पूर्ण होने की तिथि – 10 मई 2022

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *