Fatehpur : फतेहपुर में धाता कस्बे के चौधरी शिव कुमार सिंह (Choudhary Shiv kumar singh) स्मारक महाविद्यालय में सबसे पहले प्रबंधक चौ.जीवन सिंह (Jeevan singh) ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके आरती की गई. जिसके बाद केक काटकर सभी को नूतन वर्ष की बधाई दी गई.

प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले लोगों को नेता व अभिनेता के डायलॉग बुलवाए गए और न बोलने वालों से डांस करवाया गया, साथ ही गुब्बारा फोड़ प्रतियोगिता में अमित सिंह (Amit singh) सबसे अधिक गुब्बारे फोड़कर विजेता बने.

एक अन्य गुब्बारा प्रतियोगिता में प्रतिभा सिंह (Pratibha singh) और फरहीन अंसारी (Farheen ansari) ने बाजी मारी. प्रतियोगिताओं में पिन दबाकर अंगूर को उठाना था. जिसमें सतेंद्र सोनकर (Satendra sonkar) व प्रिया अग्रहरी (Priya agrahari) को ट्राफी व उपहार भेंट किए गए. इनके अलावा सोनम यादव (Sonam yadav) को ट्राफी से सम्मानित किया गया तथा प्रथम वर्ष के बच्चों को भी उपहार प्रदान किए गए.

इस मौके पर विवेक सिंह, अरविन्द पाल सिंह, वेदप्रकाश सिंह, राजकुमार सिंह, आकाश केसरवानी, मुकेश सिंह, विवेक सिंह, हिमाशू त्रिपाठी आदि मौजूद रहे.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ