Fatehpur : फतेहपुर में प्रधानमंत्री राष्ट्रीयता शिक्षुता मेले का आयोजन किया जायेगा. आईटीआई (ITI) में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों को अप्रेंटिसशिप कराई जाएगी. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला (PMNAM) योजना के तहत 11 जुलाई को अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जाएगा. शुक्रवार को डीएम अपूर्वा दुबे (DM Apoorva Dubey) ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक का विभागवार लक्ष्य रखा है.

कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने विद्युत विभाग को 15, जल निगम को 10, ग्रामीण अभियंत्रण को 1, सिंचाई कैनाल को 2, PWD को 5, बालाजी ग्रुप को 1, भारती ट्रेडर्स को 3 सीटो एवं अन्य अधिष्ठानों को अपने नैप्स पोर्टल पर पद सृजित करते हुए मेले के माध्यम से आईटीआई प्रशिक्षार्थियों को योजित करने के निर्देश दिए हैं. कहा कि, अधिक से अधिक युवाओं को जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराया जाए.

प्रभारी प्रधानाचार्य आईटीआई ने बताया कि नोडल संस्थान राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राजकीय एवं निजी आईटीआई के उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थी भाग लेंगे.

इस मौके पर सीडीओ सत्य प्रकाश (CDO Satya Prakash), जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी जोगेन्द्र सिंह यादव, उपायुक्त उद्योग अंजनीश प्रताप सिंह, सहायक श्रमायुक्त सुमित कुमार, अधिशाषी अभियंता PWD, विद्युत, जल निगम, नलकूप, RIES, PMJSY समेत अन्य सम्बंधित लोग मौजूद रहे.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *