Fatehpur : फतेहपुर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है, कार्यक्रम का मकसद देश की आजादी में अहम योगदान देने वाले महापुरुषों के संघर्ष को याद करना और लोगों को आजादी के मायने समझाना है.

कार्यक्रम का आयोजन विद्या भारती (Vidya bharti) संगठन की तरफ से किया गया था. जिसमें शहर में महापुरुषों की झांकियां निकालते हुए उनके संघर्षों को याद किया गया है. कार्यक्रम के संचालक ने कहा कि देश विरोधी ताकते लगातार आजादी को लेकर सवाल उठाती रहती है, जिससे लोगों को इस बात का एहसास कराया गया कि आजादी कितनी परेशानियों और कड़े संघर्ष के बाद मिली है.

शहर के सरस्वती विद्या मंदिर कॉलेज (Saraswati vidya mandir college) में प्रभात फेरी के जरिए तिरंगा यात्रा का आयोजन किया और यात्रा के जरिए देश भक्ती की अलख जगाई है

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ