New Delhi : सीबीएसई रिजल्ट (CBSE Result) का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों की नाराजगी बढ़ती जा रही है. अभ्यर्थी अब लगातार रिजल्ट को लेकर सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

उम्मीदवारों का कहना है कि, परीक्षा आयोजित हुए दो महीने से भी ज्यादा का वक्त हो चुका है लेकिन अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया जा सका है. ऐसे में अब,उम्मीदवारों ने ट्विटर पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई (Central Board of Secondary Education,CBSE) को टैग करते हुए पूछा है कि, केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, सीटीईटी 2021 परिणाम (Central Teacher Eligibility Test, CTET 2021 results) जारी होने में अब और कितने दिनों का वक्त लगेगा.

वहीं, इस संबंध में कुशेश्वर कुमार साहू (Kusheshwar Kumar Sahu) ने ट्विटर पर लिखा कि, सीटीईटी का रिजल्ट प्रकाशित होने में और कितना समय लगेगा, 2 महीने हो चुके हैं, पहले परीक्षा ऑफलाइन होती थी, रिजल्ट समय पर आता था, अब परीक्षा ऑनलाइन है, तो देर हो चुकी है, प्लीज रिजल्ट जारी करें.

इसके साथ ही अभि नाम के यूजर ने भी सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा- और कितनी देरी? @cbseindia29

कम से कम आपको रिजल्ट में देरी के बाद हमें हमारे परिणामों की संभावित तारीख के बारे में सूचित करना चाहिए था.

इसी तरह रुपम कुमारी (Rupam Kumari) नाम की यूजर ने भी लिखा है कि, कृपया जल्द से जल्द सीटीईटी (CTET) परीक्षा परिणाम घोषित करें क्योंकि, बिहार में प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों की घोषणा मार्च में कभी भी की जा सकती है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ