Fatehpur : फतेहपुर के विकास भवन सभागार में किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष सोनम चिश्ती (Sonam Chishti) और जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे (DM Apoorva Dubey) की अध्यक्षता में बैठक हुई. उन्होंने कहा कि, महिलाओं की तरह ही किन्नरों को भी समाज में बराबरी का दर्जा मिलेगा. सरकार की सभी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा.

उन्होंने कहा की लोकसभा और राज्यसभा से विधेयक पास किया गया है, जिसमे राज्य स्तर और जनपद स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है. जनपद स्तर पर जिलाधिकारी अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, नगर के निगम बोर्ड एवं पंचायत के अध्यक्ष, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, समस्त सीडीपीओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, मनोवैज्ञानिक (जिलाधिकारी द्वारा नामित) एवं जिलाधिकारी द्वारा नामित दो किन्नर सदस्य एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी सदस्य/सचिव होंगे.

उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि, जिला अस्पताल में दो बेड आरक्षित किए जाएं. स्वास्थ्य परीक्षण कराएं और दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाए जाएं. बैठक के दौरान एसपी राजेश सिंह (SP Rajesh Singh), सीडीओ सत्य प्रकाश (CDO Satya Prakash) और बीएसए संजय कुशवाहा (BSA Sanjay Kushwaha) मौजूद रहे.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ