Fatehpur : फतेहपुर में लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए शहर में कलेक्ट्रेट और खागा (Khaga) कस्बे में शुकदेव इंटर कालेज (Shukdev Inter College) से मतदाता जागरूकता रथ को रवाना किया गया.

शहर में सीडीओ सत्यप्रकाश (CDO Satyaprakash) ने तो वहीं, खागा एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी (SDM Prabhakar Tripathi) ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद अपील करते हुए कहा कि, सभी लोग मताधिकार का प्रयोग करके सशक्त लोकतंत्र निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित करें. जागरुकता माडल बनाकर प्रस्तुतीकरण देने वाले विद्यालयों के शिक्षक व बच्चों को पुरस्कृत किया गया.

हथगाम बीआरसी (BRC) से ब्लाक तक रन फार वोट (Run For Vote) का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने दौड़ लगाई. जिला व्यायाम प्रशिक्षक रवि कुमार तिवारी (Ravi Kumar Tiwari) के निर्देश पर आयोजन हुआ. बीईओ एसएन सिंह (BEO S.N. Singh), क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रभारी हथगाम ऋचा तिवारी (Richa Tiwari) आदि रहे.

बिंदकी नगर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई. इसमें सोहन लाल द्विवेदी राजकीय बालिका इंटर कालेज, दयानंद इंटर कालेज, पुरुषोत्तम इंटर कालेज खजुहा, नगर पालिका नेहरू इंटर कालेज बिदकी व सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज लंका रोड के छात्र-छात्राएं शामिल हुईं. रैली को एसडीएम अवधेश कुमार निगम (SDM Awadhesh Kumar Nigam) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *