Fatehpur : नेशनल हाईवे (National Highway) से हथगाम ब्लाक मुख्यालय तथा हुसेनगंज विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले महिचा-हथगाम मार्ग की हालत बेहद खराब हो चुकी है. महिचा मंदिर गांव से संवत तक चार किलोमीटर सड़क पर बोल्डर की वजह से पैदल चलना मुश्किल होता है. 12 किमी लंबाई वाली सड़क पर सैकड़ों जगह खंदक व गहरे गड्ढे हो चुके हैं. बीते दो साल पहले कुछ दूरी पर सड़क की मरम्मत हुई थी. वाहन सवार इधर से जोखिम लेकर हिचकोले खाते हुए सफर पूरा करते हैं.
महिचा-हथगाम मार्ग पर दिन-रात वाहनों की आवाजाही रहती है. मार्ग पर दो पहिया, तिपहिया, चार पहिया वाहनों के अलावा रोडवेज बस व स्कूली वाहनों का आवागमन होता है. नेशनल हाईवे से मुड़कर संवत वाया हथगाम कस्बा जाने वाले अधिकांश वाहन चालक इसी मार्ग का प्रयोग करते हैं. प्रतिदिन इधर से सैकड़ों की तादात में ट्रक, डंपर व भारी वाहन निकलते हैं.
सुनील तिवारी (Sunil Tiwari) व आदित्य तिवारी (Aditya Tiwari)-संवत, रमेश मौर्य (Ramesh Maourya)-पलवा, मो. अख्तर-सलेमपुर, राजेश पाल बसंता का पुरवा, जितेंद्र पाल- रखेलपर आदि लोगों का कहना था, महिचा मंदिर क्षेत्र से हथगाम ब्लाक मुख्यालय, थाना, अस्पताल तथा कड़ा धाम आदि जगहों आवागमन हेतु इस सड़क पर सफर करते हैं. जगह-जगह गड्ढे व बोल्डर उखड़े होने की वजह से हादसे होते हैं.
सवंत गांव से महिचा मंदिर तक चार किलोमीटर सड़क पूरी तरह से उखड़ चुकी है. ग्रामीणों का कहना था दो साल पहले संवत-हथगाम मार्ग की मरम्मत हुई थी. संवत-महिचा मार्ग पर कोई कार्य नहीं हुआ. बेहद जरूरी कार्य होने पर ही लोग इस सड़क का प्रयोग करते हैं. अधिकांश वाहन सवार महिचा-संवत मार्ग पर सफर की बजाय आठ किलोमीटर घूमकर थरियांव कस्बा होकर निकलते हैं.
मार्ग पर एक नजर
महिचा- हथगाम मार्ग
लंबाई- 12 किमी
मरम्मत- वर्ष 2018-19
सात किमी में खर्च- 72 लाख रुपये
निर्माणदाई संस्था- लोक निर्माण विभाग
प्रतिदिन निकलने वाले वाहन- 600 से 800
महिचा मंदिर वाया संवत-हथगाम मार्ग का नवीनीकरण होना तय है. एस्टीमेट बनाकर उच्चाधिकारियों के समक्ष भेजा जा चुका है. चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद सड़क निर्माण शुरू किया जाएगा.
राकेश कुमार गोयल, अवर अभियंता, हथगाम महिचा मार्ग
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ