Fatehpur : शहर के आबूनगर (Aaboonagar) स्थित एक मैरिज हाल में शहर से एक बरात बैंडबाजे और डीजे (DJ) के साथ पहुंची. डीजे की धुन में दूल्हा पक्ष डांस कर रहा था. तभी दुल्हन पक्ष की ओर से रजा मस्जिद मुराइनटोला से निकाह पढ़ाने आए इमाम कारी रूकुमउद्दीन (Kari rukumuddin) ने ये कहकर निकाह पढ़ाने से मना कर दिया कि डीजे बजाना शरीयत कानून के खिलाफ है. इमाम के निकाह पढ़ाने से इन्कार करने पर दूल्हा और दुल्हन पक्ष में खलबली मच गई.

हालांकि, दूल्हा पक्ष के माफी मांगने पर इमाम ने दूल्हा-दुल्हन की शादी कराई. शहर काजी फरीदउद्दीन कादरी (Fariduddin kadari) ने कहा कि शरीयत के हिसाब से मुस्लिम समुदाय को जिम्मेदारी का अहसास होना चाहिए. इस तरह की लापरवाही का सीधा असर हमारे मजहब पे पड़ता है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *