Fatehpur : फतेहपुर महाशिवरात्रि (Maha Shivaratri) के पावन पर्व पर आज सिद्ध पीठ तामेश्वर मंदिर (Tambeshwar mandir) में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार (SP Rajesh Kumar) ने जलाभिषेक करते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम देखें.
इसके साथ ही उन्होंने शांतिपूर्वक तरीके से महाशिवरात्रि का पर्व मनाने की लोगों से अपील की. उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व हिंदू धर्म के लिए एक महत्वपूर्ण पर्व है. महाशिवरात्रि पर्व का व्रत रखने से लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
उन्होंने बताया कि, महाशिवरात्रि पर्व एक ऐसा पर्व है जिसकी हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण माना गया है. रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ का अंबार रहा है और दूर-दराज से श्रद्धालु जल लेकर सिद्ध पीठ तामेश्वर मंदिर में जलाभिषेक कर रहे हैं और सिद्ध पीठ मंदिर में लगे मेले का भी श्रद्धालु लुफ्त उठा रहे हैं.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ