प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिंदगी के 70 साल का सफर आज पूरा कर लिया है. देश की सत्ता पर काबिज होने के बाद नरेंद्र मोदी ने कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं, जिनकी गूंज देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया तक पहुंची. प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी ने कई ऐसी उपलब्धियां हासिल की हैं, जो सीधे तौर पर उनकी इच्छाशक्ति को जाहिर करती हैं. फिर चाहे जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को खत्म करने की बात रही हो या फिर मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से निजात दिलाने का मामला रहा हो. इतना ही नहीं, राम मंदिर के निर्माण का शुभारंभ पीएम मोदी ने कार्यकाल में ही हुआ और लंबे समय से चले आ रहे इस विवाद का शांतिपूर्ण ढंग से पटापेक्ष हुआ. उनके कार्यकाल में जनकल्याण से जुड़ी कई योजनाओं का ऐलान हुआ और उन्हें जमीन पर भी उतारा गया.
पीएम मोदी कुल सात भाई-बहन हैं। उनके भाइयों बहनों के नाम प्रह्लाद मोदी, सोमा मोदी, पंकज मोदी, वसंतीबेन हंसमुखलाल मोदी और अमृति मोदी है। आइए जानते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिवस के बारे में कुछ खास बातें.
70वें जन्मदिन पर 70 किलो का लड्डू
साइकल रैली का आयोजन
नेपाल के प्रधानमंत्री ने कहा- और मजबूत करेंगे दोनों देशों के रिश्ते
PMO ने ट्विटर पर साझा की मरीना सना की चिट्ठी
स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना: राजनाथ
अमित शाह ने कहा- मोदी सर्वप्रिय नेता
बिहार के सीएम नितीश कुमार ने दी शुभकामना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी जन्मदिन की बधाई.
पीएम के जीवन की कुछ झलकियां
सेवा सप्ताह की प्रदर्शनी का शुभारंभ