नरेंद्र मोदी एक ऐसा नाम जो न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में प्रचलित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत देश की उन्नति के लिए बहुत से काम किए हैं और अपना योगदान दिया है। उनके 70वें जन्मदिन पर जानते हैं नरेंद्र मोदी के बारे में ऐसी ही कुछ बातें जो उन्हें बाकि प्रधानमंत्री से अलग करती हैं. आज के दौर में नरेंद्र मोदी मास अपील वालेे नेता माने जाते हैंं। इनकी सभाओं में जुटने वाली भीड़, सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग, विश्व के नेताओं की उनके बारे में टिप्पणियां आदि इस बात के मजबूत संकेत माने जा सकते हैं।
नरेन्द्र मोदी को नई तकनीकों का इस्तेमाल करना अच्छा लगता है। वे हमेशा से ही नई तकनीक के इस्तेमाल को लेकर उत्सुक रहते हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में सबसे पहले मोदी ने ही 3D तकनीक का प्रयोग कर भाषण दिया था। Lockdown में भी प्रधनमंत्री ने ज्यादातर मीटिंग digitally ही attained की थी. आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वे इसका इस्तेमाल करना भी बखूबी जानते हैं। मोदी, फेसबुक और ट्विटर पर सबसे प्रसिद्ध और पसंद किये जाने वाले राजनेताओं में से एक है. सोशल मीडिया के जरिये ही पीएम मोदी अपने देश की जनता से जुड़े रहते हैं.
नरेन्द्र मोदी ने अपने कई इंटरव्यूज में कहा है की वो सिर्फ 5 घंटे की नींद लेते है और किसी भी हालत में सुबह 5.30 बजे उठ जाते है। 70 की उम्र में भी प्रधानमंत्री का काम करते हुए वह पार्टी के लिए भी जी-जान से जुटे रहते हैं। चुनाव के समय उनका लगातार सुबह से देर शाम तक रैलियां करना और देर रात तक काम करना अक्सर सुर्खियों में रहता है। नरेन्द्र मोदी एकदम शुद्ध शाकाहारी है। ये ना तो धुम्रपान करते है और ना ही किसी प्रकार का अन्य नशा करते हैं.
अक्सर पीएम मोदी जब किसी सभा को संबोधित करते हैं या फिर किसी खास मौके पर वह कई तरह की स्थानीय भाषाओं का प्रयोग करते हैं. पीएम खुद गुजरात से ही क्यों न हों लेकिन वो जिस भी क्षेत्र में जाते हैं वहां के स्थानीय भाषा का इस्तेमाल वह हमेशा करते हैं. पीएम की इस कला के भी लोग कायल है. इससे भाषाओं के प्रति उनके सम्मान का संदेश भी जन जन तक पहुंचता है. साथ ही भाषाओं के महत्व से भी लोग रूबरू होते हैं.