Sony Sab के ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ में नट्टू काका की भूमिका निभाने के लिए मशहूर अभिनेता घनश्याम नायक नहीं रहे. प्रतिभाशाली कलाकार का रविवार (3 अक्टूबर) को मुंबई में निधन हो गया. वह 77 वर्ष के थे.
घनश्याम ने रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे मुंबई के सुचक अस्पताल में अंतिम सांस ली. पिछले साल, वरिष्ठ अभिनेता की गर्दन में आठ गांठ पाए जाने के बाद उनकी सर्जरी हुई थी. कैंसर का पता चलने के बाद उन्होंने कीमोथेरेपी सत्र लेना शुरू कर दिया था.

घनश्याम नायक का करियर
घनश्याम नायक ने अपने शानदार करियर में 100 से अधिक हिंदी और गुजराती फिल्मों में काम किया. उन्होंने 350 से अधिक गुजराती फिल्मों के लिए डब किया और 100 से अधिक गुजराती नाटकों में अभिनय किया.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ