अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर की जा रही तैयारियों पर अब एनसीपी चीफ शरद पावर ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि मंदिर बनाने से कोरोना खत्म होगा। किस बात को महत्व देना चाहिए ये तय करना होगा। हमें लगता है कि पहले कोरोना खत्म होना चाहिए। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि सरकार को लॉकडाउन की वजह से हुए नुकसान पर चिंता करनी चाहिए.
बता दें कि एक दिन पहले ही श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखने के लिए अगले महीने की दो तारीखों का सुझाव दिया था, जिसके बाद शरद पवार की यह टिप्पणी आई है।
शरद पवार ने कहा कि किस समय कौन सी बात को महत्व देना है इसके बारे सभी को हमेशा विचार करना चाहिए, हमारे लिए प्राथमिकता कोरोना वायरस होनी चाहिए न की राम मंदिर का निर्माण।