Fatehpur : जिले के पूर्व सांसद और कांग्रेस में प्रियंका वाड्रा (Priyanka Vadra) के सलाहकार टीम के सदस्य राकेश सचान (Rakesh Sachan) ने गुरुवार को नई दिल्ली (New Delhi) में कांग्रेस (Congress) छोड़कर भाजपा (BJP) की सदस्यता ग्रहण कर ली. पूर्व सांसद के भाजपाई बनने के साथ उनके बिंदकी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की संभावनाएं भी तेज हो गईं हैं.
कानपुर जिले की राजनीति में सक्रिय राकेश सचान वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में सपा के टिकट से चुनाव मैदान में आए और जीत हासिल की. इसके बाद वर्ष 2014 के चुनाव में फिर से सपा से संसदीय क्षेत्र का चुनाव लड़े लेकिन उसमे इन्हे सफलता नहीं मिली.
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा से टिकट न मिलने से नाराज पूर्व सांसद ने सपा (SP) छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया.
वहीं, पूर्व सांसद के भाजपा में जाने की चर्चा एक सप्ताह से चल रही थी जिसके बाद गुरुवार को भाजपा में शामिल होने की जानकारी मिलने पर समर्थक खुशी से झूम उठे. पूर्व सांसद राकेश सचान ने कहा – कांग्रेस की कथनी व करनी में अंतर होने से घुटन महसूस हो रही थी.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ