Fatehpur : फतेहपुर जनपद में दो महीने के एक लम्बे समय के बाद सोमवार को एक बार फिर जिले में कोरोना (Corona) संक्रमण ने दस्तक दी है. देखा जा रहा है कि, लोगों में अब कोरोना का डर लगभग ख़तम हो चुका है. जिसके चलते लोगों के बीच बिल्कुल भी सतर्कता नहीं बरती जा रही है. जिले में तीन कोरोना रोगी मिलने से स्वास्थ्य विभाग फिर से चौकन्ना हुआ है.

जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग को सोमवार को 421 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई. इनमें तीन लोगों के करोना संक्रमित (Corona Positive) होने की पुष्टि हुई.

बताते है कि, हथगाम ब्लाक में शादिकाबाद गांव की एक महिला, अमौली ब्लाक के नसेनियांपुर गांव की एक महिला व देवमई ब्लाक के पिपरी गांव का एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाया गया है. जानकारी होते ही स्वास्थ्य विभाग ने उन सभी के उपचार की व्यवस्था शुरू करा दी है.

  • कुल लिए गए सैंपल- 510507
  • कुल प्राप्त रिपोर्ट- 505632
  • सोमवार को प्राप्त रिपोर्ट- 421
  • कुल करोना संक्रमित- 8174

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ