Lucknow : मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के मंत्रिमंडल में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में राज्य मंत्री के पद पर कार्य कर रहे धर्म सिंह सैनी (Dharma Singh Saini) ने मंत्रिमण्डल पद से इस्तीफा दे दिया है. कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य व दारा सिंह चौहान के बाद अब धर्म सिंह सैनी ने मंत्री पद से अपना इस्तीफा ने दिया है. धर्म सिंह सैनी ने ट्वीट से इसकी जानकारी दी.
मंत्री धर्म सिंह सैनी ने गुरुवार को इस्तीफा देने से पहले ही लखनऊ में अपना सरकारी आवास खाली करने के साथ ही सरकारी वाहन तथा सुरक्षा को भी लौटा दिया.
इस्तीफा देने के बाद वह समाजवादी पार्टी (SP) में शामिल हुए है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बड़ी ही ख़ुशी के साथ उनका अपनी पार्टी में स्वागत किया.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ