Fatehpur : कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर जिले में रफ्तार पकड़ ली है. कोरोना की इस बढ़ती रफ्तार के बीच एक के बाद एक नए मामले सामने आ रहे है. जिसके चलते प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की परेशानियां बढ़ी हैं, वहीं दूसरी ओर जनता बेफिक्र होकर संक्रमण के मानकों की अनदेखी कर रही है. बाजार तो छोड़िए अस्पतालों में भी कोरोना (Corona) को लेकर सतर्कता नहीं बरती जा रही है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी की गयी गाइडलाइन (Guideline) की तो धज्जियाँ उड़ायी जा रही यही, जिसका नतीजा जिले में बढ़ते कोरोना के केसों में दिखायी दे रहा है. यही सब कारण हैं कि, कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है.

आपको बता दें कि, गुरुवार को आई रिपोर्ट में 19 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. गुरुवार को उस समय स्वास्थ्य विभाग में फिर हड़कंप मच गया, जब आई रिपोर्ट में कोरोना के और 19 नए मामले सामने आए.

सीएमओ डा. राजेन्द्र सिंह (CMO Dr. Rajendra Singh) ने बताया कि, संक्रमित मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था हर स्तर पर की जा चुकी है. ऑक्सीजन से लेकर दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है. संक्रमण पर काबू के लिए जनता का सहयोग बेहद जरूरी है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ