Kanpur : उत्तर-प्रदेश में हो रहे विधान परिषद चुनाव में मतदान के लिए उत्तरीपुरा से क्षेत्र पंचायत सदस्य हाथ में लोटा पकड़कर मतदान करने पहुंचे. बताते है कि, दस दिन पूर्व छत से गिरने के कारण उनके भाई का निधन हो गया था. जिसके रीती-रिवाज को निभाते हुए वह मतदान करने पहुँचे.
जानकारी के अनुसार, उत्तरीपुरा कस्बा निवासी संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) वार्ड नंबर 85 से क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं. 31मार्च को बंदरों के दौड़ाने के कारण छत से नीचे आंगन में गिरकर उनके भाई बाल कृष्ण (Bal Krishna) का निधन हो गया था. संजीव भाई के अंतिम संस्कार के बाद रीति रिवाज के अनुसार होने वाले कार्यक्रम कर रहे हैं, जिसके चलते तेहरवी संस्कार तक उनको लोटा अपने साथ रखना है.
वहीं, विधान परिषद के चुनाव में मतदान की जिम्मेदारी का निर्वहन करने शनिवार दोपहर बाद वह लोटा पकड़कर ब्लाक परिसर पहुंचे. उनकी वेशभूषा व हाथ में लोटा देख लोगों की भीड़ लग गई. जिसके बाद उनका जज्बा देख लोगों ने तारीफ भी की. मतदान करने के बाद वह फौरन वापस घर लौट गए.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ