Fatehpur : फतेहपुर के मुस्लिम इंटर कॉलेज (MIC) में आज अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंच से जनता को सम्बोधित किया. अखिलेश यादव को सुनने के लिए एमआईसी मैदान में भारी संख्या में भीड़ इक्कठा हुयी. चुनावी जनसभा के दौरान युवाओं तथा समर्थकों में खासा जोश और उत्साह देखने को मिला.
अखिलेश यादव ने चुनावी जनसभा के दौरान जनता सम्बोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोलते हुए कहा,- न रहेगा बांस, बजेगी बांसुरी.
उन्होंने कहा बाबा मुख्यमंत्री ने किसानों की फसलें चट करवा दीं और जानवरों ने किसानों की जान ली है. सपा (SP) सरकार आई तो मृतक किसान के परिवार को पांच लाख मुआवजा मिलेगा. 2014 और 17 में भाजपा पर भरोसा किया तो बताई कितना विकास हुआ. सपा की सरकार बनने पर घरेलू कनेक्शन में 300 यूनिट बिजली फ्री और सिंचाई का बिल माफ होगा.
आइये जानते है अखिलेश यादव की कही बड़ी बातें
- बाबा का सबसे प्रिय जानवर सड़कों में घूम रहा है.
- बाबा की गर्मी भाप बनाकर धुआं कर देगी जनता.
- छोटा नेता छोटा झूठ, बड़ा नेता बड़ा झूठ, सबसे बड़ा नेता सबसे बड़ा झूठ.
- पहले चरण में नेता ठंढे पड़ गए, दूसरे चरण में शून्न हो गए और तीसरे चरण में शून्य हो जाएंगे.
- खाद की बोरी से पांच किलो चोरी.
- रुपया काला सफेद नहीं होता, हमारा आपका लेनदेन काला सफेद होता है.
- बाबा साहब का संविधान खत्म करना चाहती है बीजेपी, ना रहेगा बांस न बजेगी बांसुरी.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ