New Delhi : कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर 18+ एज ग्रुप वालों के लिए अच्छी खबर है. 10 अप्रैल से इस एज ग्रुप वालों को भी कोरोना की बूस्टर डोज लगाई जा सकेगी. देश में 15+ एज ग्रुप (Age Group) में से लगभग 96% को कम से कम एक कोरोना वैक्सीन (Vaccine) लग चुकी है, जबकि लगभग 83 प्रतिशत ने दोनों खुराक ले ली हैं.

10 अप्रैल से 18+ एज ग्रुप वाले कोरोना का बूस्टर डोज लगवा सकेंगे. बूस्टर डोज सभी प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर उपलब्ध होगी, इसके अलावा पहले और दूसरे डोज के लिए सरकारी टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से चल रहे मुफ्त वैक्सीनेशन प्रोग्राम के साथ-साथ हेल्थवर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60+ एज ग्रुप के लिए बूस्टर डोज जारी रहेगा. साथ ही इसमें और तेजी लाई जाएगी.

जानकारी के मुताबिक, 18+ एज ग्रुप प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर जाकर बूस्टर डोज लगवा सकेंगे. 18 साल से अधिक आयु के जिन्होंने दूसरा डोज ले लिया है और 9 महीने पूरे कर चुके हैं, वे बूस्टर डोज लगवा सकेंगे.

अब तक देश में सभी 15+ आबादी में से लगभग 96% को कम से कम एक कोरोना वैक्सीन लग चुकी है, जबकि 15+ एज ग्रुप में से लगभग 83% ने दोनों डोज ले ली है. हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60+ एज ग्रुप को 2.4 करोड़ से अधिक बूस्टर डोज भी दी गई है. 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 45% लोगों ने भी पहली डोज ले ली है. 

बता दें कि, देश में 6 मार्च से 12-14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन जारी है.12-14 साल के बच्चों को Corbevax वैक्सीन लगाई जाएगी. Corbevax को Biological E Limited कंपनी ने बनाया है.  

भारत में कोरोना की स्थिति

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,109 नये मामले सामने आए, जबकि 43 लोगों की मौत हुई है. जिससे मौतों की कुल संख्या बढ़कर 5,21,573 हो गई है. देश में पॉजिटिविटी रेट 0.03 प्रतिशत है. देश में बीते 24 घंटे में 1,213 मरीज ठीक हुए. गुरुवार को 1,033 मामले दर्ज किए गए थे.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ