Agra : विधानसभा चुनाव (Assembly Election) का समय है. सभी पार्टियों को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे है. हर दिन बड़े उलटफेर हो रहे हैं. बसपा सुप्रीमो (BSP) मायावती (Mayawati) का आज जन्‍मदिन है, उससे पहले ही उनके करीबी झटका दे गए.

खबर मिली है की उनकी पार्टी के ही पूर्व मंत्री ने उनका साथ छोड़ दिया है. बहुजन समाज पार्टी (BSP) में एक समय में कद्दावर माने जाने वाले पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्‍याय (Ramveer Upadhyay) अब भाजपाई होने जा रहे हैं.

बसपा सरकार में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री रहे रामवीर उपाध्‍याय ने शुक्रवार को पार्टी की सदस्‍यता से इस्‍तीफा दे दिया था.

रामवीर उपाध्‍याय के आगरा में शास्‍त्रीपुरम स्थित आवास पर शनिवार सुबह से ही समर्थकों की भीड़ जमा है. वहीं फतेहपुर सीकरी से बसपा सांसद रहीं पत्‍नी सीमा उपाध्‍याय (Seema Upadhyay) समर्थकों का अभिवादन कर रही हैं.

कुछ ही देर में भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, रामवीर उपाध्‍याय को पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे. सूत्रों की माने तो बसपा के लिए रामवीर उपाध्‍याय का जाना, इस बेल्‍ट में ब्राह्मण वोट बैंक को क्षति पहुंचा सकता है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ