Fatehpur : बिदकी विधानसभा क्षेत्र के विधायक करण सिंह पटेल (Karan Singh Patel) की अचानक तबियत बिगड़ने पर उन्हें गुरुवार की देर शाम नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. सूचना के अनुसार शाम के समय विधायक अपने आवास में थे तभी उनके सीने में अचानक दर्द हुआ, जिससे वह अपनी कुर्सी से अचानक गिरकर बेहोश हो गए. आनन-फानन में स्वजन उन्हें लेकर एक प्राइवेट नर्सिंग होम (Private Nursing Home) पहुंचे, जहाँ तुरंत ही उनका इलाज शुरू कर दिया गया.

विधायक को दिल का दौरा पड़ने की सूचना जिले भर में फैल गई. कुछ ही देर में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Sadhvi Niranjan Jyoti), सदर विधायक विक्रम सिंह (Vikram Singh), भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्र (Ashish Mishra) समेत बड़ी संख्या में भाजपाई नर्सिंग होम पहुँच गए.

वहीं दूसरी ओर भाजपाइयों में चर्चा रही कि, बिंदकी विधानसभा का टिकट न मिलने के चलते विधायक मानसिक दबाव में चल रहे हैं. उन्होंने पूरी ताकत के साथ प्रचार अभियान भी छेड़ रखा था.

अस्पताल के संचालक डा. एस के उत्तम (Dr. S.K. Uttam) ने बताया कि विधायक को सीने में दर्द महसूस हुआ था. उन्हें भर्ती करके इलाज किया जा रहा है. हालत में सुधार हुआ है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *