Fatehpur : विधान परिषद सदस्य (MLC) फ़तेहपुर-कानपुर के चुनाव के लिए जनपद के कुल 2153 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान 9 अप्रैल को जिले के 16 मतदान केंद्रों पर 21 बूथ वोट डालने के लिए बनाए गए हैं. जहां सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. परिणाम 12 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे. मतदान संपन्न कराने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

चुनाव में ये करेंगे मतदान

एमएलसी चुनाव में ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के सदस्य के अलावा विधानसभा के सदस्य (विधायक) व लोकसभा सदस्य (सांसद) मतदान करेंगें.

पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना

जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे (DM Apoorva Dubey) ने बताया, सभी केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच रही हैं. उन्होंने बताया कि, सभी केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बल की टीम लगाई गई है. मतदान केंद्रों के लिए कलेक्ट्रेट परिसर से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है.

सपा-भाजपा में है सीधी टक्कर

मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से होगा. अपनी पसंद के प्रत्याशी के नाम के सामने अपना मत अंकित करना होगा. चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी कुंवर अविनाश सिंह चौहान (Kunwar Avinash Singh Chauhan) और सपा से निवर्तमान एमएलसी दिलीप सिंह (MLC Dileep Singh) उर्फ कल्लू यादव के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *