Fatehpur : फतेहपुर जिले की सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Sadhavi Niranjan Jyoti) में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसके बाद उन्होंने खुद को मूसानगर आश्रम में क्वारंटीन कर लिया है. इसके अतिरिक्त जिले में गुरुवार को 15 अन्य लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) मिले.
कोरोना की रफ़्तार जनवरी महीने के आखरी दिनों में अपने चरम सीमा पे होगी, जिससे लोगों को बहुत ही ज्यादा सतर्क और सावधान रहने की जरुरत है.
जिले में बढ़े सभी कोरोना के मरीजों के आवासीय क्षेत्रों को डीएम (DM) ने कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है.
गुरुवार को सीएमओ (CMO) को मिली रिपोर्ट के मुताबिक कैलाशपुर, कोड़ा जहानाबाद, अवधेरापुर, धाता, बजाजा गली बिंदकी, देवलान, चंदनपुर में एक-एक कोरोना रोगी और हथगाम थानाक्षेत्र के कामापुर में एक से आठ लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं. इन सभी को क्वारंटीन कराया गया है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ