Lucknow : उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद आज समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पहली प्रतिक्रिया आई है. इनकी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद (Swami Prasad) ने तो कल हार को स्वीकार किया, लेकिन उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज जनता का धन्यवाद दिया है.

अखिलेश यादव ने शुक्रवार को एक ट्वीट किया, जिसमे सपा के मुखिया ने कहा कि, उत्तर प्रदेश की जनता को हमारी सीटें ढाई गुनी व मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए हार्दिक धन्यवाद. हमने दिखा दिया है कि, उत्तर प्रदेश में भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है. अब भाजपा का यह घटाव निरंतर जारी रहेगा. उनका आधे से ज्यादा भ्रम और छलावा दूर हो गया है बाकी कुछ दिनों में हो जाएगा. जनहित का संघर्ष जीतेगा.

बता दें कि, समाजवादी पार्टी 18वीं विधानसभा के गठन के लिए सम्पन्न चुनाव में छोटे दलों के साथ गठबंधन कर मैदान में उतरी थी. इस बार समाजवादी पार्टी और गठबंधन को 403 में से 126 सीट मिली हैं. इसमें समाजवादी पार्टी को 111, राष्ट्रीय लोकदल को 8, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को 6 तथा अपना दल कमेरावादी को 1 सीट मिली है. समाजवादी पार्टी को इस बार चुनाव में दो करोड़, 95 लाख, 27,999 यानी कुल मतदान का 32.05 प्रतिशत वोट मिले हैं.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में दलों को मिले वोट तथा प्रतिशत

दल प्रतिशत कुल वोट

  • भाजपा 41.30 3,80,35,980
  • सपा 32.05 2़,95,27,999
  • बसपा 12.88 1,18,66,820
  • रालोद 2.86 26,30,168

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ