Fatehpur : कोरोना (Corona) का कहर अब धीरे-धीरे कम हो रहा है, पर यह सोच कर लापरवाही करना बिल्कुल ही गलत है. कोरोना को मात देने के लिए सभी को कोरोना टीकाकरण करवाना ज़रूरी है. रविवार को जिले में टीकाकरण अभियान जारी रहा. हालांकि, छुट्टी के कारण महज पांच हजार लोगों ने ही टीकाकरण कराया. रविवार को 22 नए केस मिले हैं. कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मिले सभी रोगियों को घर में ही क्वारंटाइन (Quarantine) कर दिया गया है.

डीएम अपूर्वा दुबे (DM Apoorva Dubey) ने सीएचसी (CHC) पीएचसी (PHC) के प्रभारियों को पॉजिटिव व्यक्तियों को दवाओं के पैकेट देने का निर्देश दिया है.

बीते 24 घंटे में 59 ऐसे लोगों ने कोरोना को हराया है. जो पिछले आठ दिनों से कोरोना संक्रमण से जूझ रहे थे. रविवार को यह ठीक हुए तो इनके चेहरे में मुस्कान फैल गई.

सीएमओ राजेंद्र सिंह (CMO Rajendra Singh) ने कहा कि कोरोना खत्म नहीं हुआ है, अब भी सावधान रहने की जरूरत है. मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी का पालन करें. उधर सीएचसी व पीएचसी के अलावा ब्लाकों में लगी टीमों को भीड़ वाले स्थानों पर कोरोना जांच के निर्देश दिए गए हैं.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *