UP Assembly Election Result 2022: उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में आज मतगणना शुरू हो गयी है, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए हैं. सुबह 6:00 बजे से ही काउंटिंग शुरू हो गयी है. उत्तर प्रदेश में वोटों की गिनती चल रही है. अभी तक के रुझान में बीजेपी फिर से सरकार बनाती दिख रही है. आगे के नतीजे किसकी ओर आएंगे देखते रहिये हमारे साथ…..

08.06: पांच राज्यों में शुरू हुई वोटों की गिनती, रुझानों में भाजपा को बढ़त

08.09: यूपी के रुझानों में भाजपा 6 सीट, सपा दो सीट पर आगे

08.16: यूपी के रुझानों में भाजपा 60, सपा 43 और बसपा एक सीट पर आगे

08.20: यूपी के रुझानों में भाजपा 72, सपा 44 और बसपा तीन सीट पर आगे

08.21: पंजाब के रुझानों में आप 15, कांग्रेस 12, भाजपा एक और अकाली दल 3 सीट पर आगे

08.22: उत्तराखंड के रुझानों में भाजपा 27 और कांग्रेस 22 सीट पर आगे

08.27: यूपी के रुझानों में भाजपा 100, सपा 55, बसपा 3 और कांग्रेस 2 सीट पर आगे

08.29: पंजाब के रुझानों में आप 30, कांग्रेस 18, अकाली दल 4 और भाजपा दो सीट पर आगे

08.32: उत्तराखंड में कांटे की टक्कर, भाजपा और कांग्रेस 27-27 सीटों पर आगे

08.35 : सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर और पूर्व सीएम अखिलेश यादव करहल सीट से आगे

08.37: गोवा में कांग्रेस सात, भाजपा चार और टीएमसी दो सीट पर आगे चल रही है

08.39: यूपी में भाजपा 110, सपा 72, बसपा 5 और कांग्रेस 2 सीट पर आगे

08.43: उत्तराखंड में कांटे की टक्कर, भाजपा 30, कांग्रेस 28 और आप एक सीट पर आगे सीटों पर आगे

08.47: यूपी में भाजपा 112, सपा 81, बसपा 5 और कांग्रेस 2 सीट पर आगे

08.51: मणिपुर में कांग्रेस 6 और एनपीपी दो सीट पर आगे, भाजपा का खाता नहीं खुला

08.09: यूपी के रुझानों में भाजपा 6 सीट, सपा दो सीट पर आगे

08.54: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने श्री गोविंदा जी मंदिर में पूजा-अर्चना की. भाजपा नेता संबित पात्रा भी उनके साथ मौजूद रहे.

08.56: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चमकौर साहिब गुरुद्वारे में पूजा की. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, ‘कोई एग्जिट पोल नहीं जो वास्तविक पोल है वो आएगा। जो भी जीत का दावा कर रहे हैं उन्हें करने दीजिए.

09AM: यूपी मे भाजपा 120, सपा 82, बसपा 5, कांग्रेस 3 और अन्य 2 सीट पर आगे

09.16: उत्तराखंड में भाजपा 35, कांग्रेस 34 और आम आदमी पार्टी एक सीट पर आगे

09.20: यूपी की लखनऊ कैंट सीट से कानून मंत्री ब्रजेश पाठक आगे चल रहे हैं. नोएडा से भाजपा विधायक पंकज सिंह आगे

09.21: चुनाव आयोग के अनुसार पणजी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा आगे, उत्पल पर्रिकर पीछे चल रहे हैं

09.23: यूपी मे भाजपा 165, सपा 82, बसपा 5, कांग्रेस 3 और अन्य 2 सीट पर आगे

09.46: यूपी के रुझानों में भाजपा को बहुमत, 203 सीटों पर आगे, सपा 101 सीटों पर आगे चल रही है

09.49: उत्तराखंड के रुझानों में भी भाजपा को बहुमत, भाजपा 40, कांग्रेस 28 और अन्य दो सीटों पर आगे

09.51: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिद्धू पीछे चल रहे हैं.

09.58: पंजाब के रुझानों में AAP को बहुमत मिला. AAP 83, कांग्रेस 18, अकाली दल 9 और भाजपा 5 सीट पर आगे

10.03: चुनाव आयोग के अनुसार रायबरेली विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की अदिति सिंह आगे चल रही हैं.

10.05: चुनाव आयोग के अनुसार खटीमा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के पुष्कर सिंह धामी और लालकुआं से कांग्रेस के हरीश रावत पीछे चल रहे हैं.

10.07: लोगों की जेब से पैसे निकालकर ये नेता अपने महलों को सजा रहे हैं, आज इनके महलों में लगी एक एक ईंट आम आदमी के खून पसीने की ईंट है।.इस पूरी व्यवस्था को बदलना है. आज भारत के इतिहास में बहुत बड़ा दिन है. आने वाले दिनों में AAP कांग्रेस का रिप्लेसमेंट बनेगी: राघव चड्ढा, आम आदमी पार्टी

10.10: गोवा में भाजपा 16, कांग्रेस 15, टीएमसी 5, अन्य तीन और आम आदमी पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है

10.19: मणिपुर में भाजपा 23, कांग्रेस 13, एनपीपी 11 और अन्य 13 सीटों पर आगे

10.24: यूपी के रुझानों में भाजपा 240 सीट, सपा 108, कांग्रेस 6 और बसपा पांच सीटों पर आगे

10.25: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सांकलिम सीट से पीछे चल रहे हैं, कांग्रेस के धर्मेश सगलानी आगे

10.27: उत्तराखंड के रुझानों में भाजपा 43, कांग्रेस 23 और अन्य चार सीटों पर आगे

10.30: यूपी की जसवंतनगर सीट से शिवपाल सिंह यादव पीछे चल रहे हैं

10.42: गोवा में भाजपा 18, कांग्रेस 13, टीएमसी 5, अन्य चार सीटों पर आगे

10.44: हम परिणाम के रुझान देख रहे हैं, गोवा के लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया है: गोवा कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडनकर

11.04 AM: गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे चल रहे हैं.

11.36 AM: यूपी में भाजपा 274 सीट, सपा 118, कांग्रेस और बसपा चार-चार और अन्य तीन सीटों पर आगे

11.36 AM: यूपी में भाजपा 274 सीट, सपा 118, कांग्रेस और बसपा चार-चार और अन्य तीन सीटों पर आगे

11.42 AM: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से जबकि पूर्व सीएम हरीश रावत लालकुआं सीट से पीछे चल रहे हैं

11.43 AM: पंजाब में आम आदमी पार्टी 88 सीट, कांग्रेस 10, अकाली दल 10 और अन्य पांच सीटों पर आगे

11.46 AM: मैं अपनी लड़ाई से संतुष्ट हूं, लेकिन नतीजों से थोड़ा हताश हूं: पणजी से विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार उत्पल पर्रिकर

11.56 AM: पंजाब में आम आदमी पार्टी के बेहतर प्रदर्शन पर दिल्ली में AAP ऑफिस के बाहर पार्टी के समर्थक जश्न मनाते हुए दिखे.

12.00 PM: AAP नेता राघव चड्ढा ने कहा, ‘हमने तो पंजाबियों को कहा था कि झाड़ू चला दो, पंजाबियों ने तो वैक्यूम क्लीनर ही चला दिया.’

12.19 PM: यूपी में भाजपा 269 सीट, सपा 124, बसपा 6 और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे

2:05 PM: यूपी समेत दूसरे राज्‍यों में सरकार बनाने के करीब पहुंची भाजपा। शाम को पार्टी मुख्‍यालय जाएंगे पीएम नरेन्‍द्र मोदी.   

02.26 PM: कोरटालिम से निर्दलीय उम्मीदवार मैनुअल वाज और कर्टोरिम से एलेक्सियो रेजिनाल्डो ने भाजपा को समर्थन दिया। गोवा में भाजपा 19 सीटों पर आगे चल रही है.

02.37 PM: विरोधी पार्टियों के नेताओं ने अरविंद केजरीवाल और मुझपर निजी टिप्पणी की, गलत शब्दों का इस्तेमाल किया. उनकी शब्दावली उन्हें मुबारक हो. उन्हें माफ कर दीजिए, लेकिन आगे से सबको पंजाब के पौने तीन करोड़ पंजाबियों की इज्जत करनी पड़ेगी : भगवंत मान

02.38 PM: बड़े बादल हार गए, सुखबीर बादल जलालाबाद से हार गए। कैप्टन साहब पटियाला से हार गए। सिद्धू और मजीठिया दोनों हार रहे हैं। चन्नी साहब दोनों सीटों पर हार गए: भगवंत मान

03.05 PM: अमृतसर पूर्व से शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया 14,408 मतों के अंतर से हार गए.

04.35 PM: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव हारे, पूर्व सीएम हरीश रावत लालकुआं से हारे.

05.15 PM: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से एक लाख से ज्यादा वोटों से जीते

05.22 PM: गोवा की 40 में से 38 सीटों के नतीजे आए। भाजपा ने 20, कांग्रेस ने 9, निर्दलीय उम्मीदवारों ने तीन सीटें जीती

05.25 PM: मणिपुर में भाजपा 29 सीटों, जदयू और एनपीपी सात-सात, एनपीएफ पांच, कांग्रेस चार और निर्दलीय प्रत्याशी तीन सीट पर आगे

ताजा अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करें……..

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *