Fatehpur : फतेहपुर में विधानसभा चुनाव में जिले की 6 सीटों में चार पर बीजेपी ने जीत हासिल की है, तो दो पर समाजवादी पार्टी (SP) ने परचम लहराया है, बता दें कि, साल 2017 में बीजेपी ने जिले की सभी सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि इस बार दो सीटों पर सपा ने बाजी मारी है. जिले की हुसैनगंज सीट से सपा प्रत्याशी उषा मौर्य (Usha Maurya) 24892 वोटो से चुनाव जीती, जबकि योगी सरकार में मंत्री रहे रणवेन्द्र प्रताप सिंह (Ranvendra Pratap Singh) चुनाव हार गए है.

वहीं, बिंदकी से अपना दल (एस) के प्रत्याशी व प्रदेश सरकार के कारागार राज्य मंत्री जय कुमार जैकी (Jay Kumar Jackie) 4329 वोटो से सपा उम्मीदवार दयालु गुप्ता को हराते हुए चुनाव में जीत हासिल की है. 

सदर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी चंद्र प्रकाश लोधी (Chandra Prakash Lodhi) ने बीजेपी के दो बार के विधायक विक्रम सिंह (Vikram Singh) को  7984 वोटो से हरा दिया है.

जहानाबाद विधानसभा सीट से BJP प्रत्याशी राजेन्द्र पटेल (Rajendra Patel) ने  18875 वोटो से सपा उम्मीदवार मदन गोपाल वर्मा को धूल चटाई है.

वहीं, अयाह शाह विधानसभा सीट से BJP प्रत्याशी विकास गुप्ता (Vikas Gupta) ने दूसरी बार जीत हालिस करते हुए 12927 वोटो से सपा के राष्ट्रीय महासचिव विशंभर निषाद (Vishambhar Nishad) को मात दी है.

खागा विधानसभा ( सुरक्षित सीट ) से BJP प्रत्याशी कृष्णा पासवान (Krishna Paswan) ने  6035 वोटो सपा प्रत्याशी को पटखनी देते हुए लगातार तीसरी बार जीत की हार्दिक लगाई है.  

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *