New Delhi : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) सम्पन्न हो चुके है. विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद सामने आये एग्जिट पोल (Exit Poll 2022) ने यूपी (UP) में अगली सरकार की एक धुंधली तस्वीर पेश की है. कई अलग-अलग सर्वे संस्था यूपी में भाजपा को पूर्ण बहुमत दिला रहे हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए इंडिया टुडे – एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल बता रहा है कि, भारतीय जनता पार्टी (BJP) पूर्ण बहुमत की ओर बढ़ रही है.

इंडिया टुडे – एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल के मुताबिक, पोल ने भविष्यवाणी की है कि, योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली पार्टी 403 सीटों वाली विधानसभा में 288-326 सीटें जीतेगी. वहीं, सी-वोटर के एग्जिट पोल ने यूपी में बीजेपी को 228-244, सपा को 132-148, बसपा को 13-21, कांग्रेस को 4-8 और अन्य को 2-6 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.

न्यूज 24 के टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल में यूपी में बीजेपी को 294, सपा को 105, बसपा को 2, कांग्रेस को 1 और अन्य को 1 सीट मिलने का अनुमान जताया है. वहीं, जन की बात एग्जिट पोल, यूपी में बीजेपी के लिए 222-260, सपा के लिए 135-165, बसपा के लिए 4-9, कांग्रेस के लिए 1-3 और अन्य के लिए 3-4 सीटों का अनुमान लगाया है.

वहीं, टाइम्स नाउ – वीटो एग्जिट पोल ने यूपी में बीजेपी के लिए 225, एसपी के लिए 151, कांग्रेस के लिए 14 और अन्य के लिए 9 विधानसभा सीटों के साथ दोबारा भाजपा की सरकार बनने का अनुमान जताया है.

फ़िलहाल लगाए जा रहे अनुमानों की पुष्टि तो 10 मार्च को होगी.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ