Fatehpur : फतेहपुर की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के खजुहा कस्बे में शॉर्ट सर्किट के चलते स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ब्रांच ऑफिस में लगी आग, आग लगने से फर्नीचर एवं कंप्यूटर जलकर राख, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

स्थानीय लोगों की सूचना के आधार पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत करने पर काफी समय बाद आग काबू पाया, लेकिन काबू पाने में इतना वक्त लग गया कि बैंक के भीतर का काफी सामान जलकर पूरी तरह से खराब हो गया था.

आग की जानकारी मिलते ही मौके पर ब्रांच मैनेजर समेत सारे कर्मचारी पहुंचे गए, वहीं आग से बैंक को लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है 

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ