Fatehpur : समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के निर्देशानुसार सपा के युवजन सभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ की बैठक मे समाजवादी प्रत्याशी विसंभर प्रसाद निषाद (Visamahr Prasad Nishad) को जीतने के लिए रणनीति बनाई गयी.

फिरोज खान (Firoz Khan) युवजन सभा अध्यक्ष ने आने वाले 23 तारीख को समाजवादी पार्टी को वोट देने के लिए अपील की और बताया की हर बूथ पर युथ पूरी तैयारी के साथ रहेगा और समाजवादी पार्टी के प्रत्यासी को पूर्ण बहुमत से जिताया जायेगा. जिसमे मुख्य रूप से सौरभ यादव प्रभारी आयाह शाह, राहुल पासवान विधान सभा महासचिव, आनंद यादव, जितेंद्र मौर्य, संदीप कुमार, सकीब, शाह आलम अखिलेश सविता, युवा साथी मौके पर मौजूद रहे.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ