Fatehpur : जिले में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. एक के बाद एक नए मामले सामने आने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की परेशानियां बढ़ी हैं, वहीं, दूसरी ओर जनता इससे बेफिक्र है. जिससे कोरोना (Corona) का ग्राफ (Graph) बढ़ रहा है. गुरुवार को आई रिपोर्ट के आधार पर जनपद में 10 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं.

दोआबा में कोरोना के प्रति लापरवाही का यह आलम है कि, जैसे कोरोना नाम की बीमारी कभी आई ही नहीं थी. गुरुवार को आई रिपोर्ट में कोरोना के 10 नए मामले सामने आ गए. आरटीपीसीआर (RTPCR) की आई जांच रिपोर्ट में भिटौरा ब्लाक के बरौहां, नौगांव, पिलखनी, नैनापुर, खजुहा ब्लाक के बरेठरखुर्द, पारादान, मलवां ब्लाक के बैरमपुर, शिवराजपुर और चखेड़ी में कोरोना के नए संक्रमित मामले सामने आए हैं. इसी के साथ जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या भी 10 हो गई है. बता दें कि, अभी तक कोरोना के कुल 8324 मरीज मिल चुके हैं.

जिला महामारी विज्ञानी डा. अब्दुल्लाह (DR. Abdullah) ने बताया कि, सभी संक्रमितों से सम्पर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. शुक्रवार को सम्बन्धित गांवों में टीम भेजकर कार्रवाई कराई जाएगी.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *