Fatehpur : कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से बढ़ने लगा है. जानकारी के अनुसार, बुधवार को अमौली और दपसौरा गांव में एक-एक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले इसी माह बिंदकी और खागा तहसील में कुल चार केस मिल चुके हैं. अब दो और नए केस मिले हैं तो डीएम (DM) ने सम्बंधित गांवों को कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) बना दिया है.

जिला कोरोना संक्रमण रोकथाम के नोडल अधिकारी डा. केके सिंह (KK Singh) ने बताया कि, जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या पांच हो गई है. यह सभी मरीज लक्षण युक्त मरीज के रूप में चिन्हित हुए है. सभी को घर में ही रखकर उपचार दिया जा रहा है. किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है.

उधर, सीएमओ डा. राजेंद्र सिंह (CMO Dr. Rajendra Singh) ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क और शारीरिक दूरी बनाये रखने जैसे नियमों का पालन करने की अपील आम जनता से की है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *