Fatehpur : फतेहपुर में उत्तर-प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आलोक शुक्ला (Alok Shukla) व मंत्री पुष्पराज सिंह (Pushpraj Singh) केंद्रीय सरकार की ओर से पेश आम बजट पर चर्चा की. 2022-23 के इस बजट की जहाँ उन्होंने सराहना की वहीं इसकी खामियों पर चिंता जतायी है.

उन्होंने कहा कि पेश किये गए बजट में बढ़ती हुई महंगाई को रोकने के लिए किसी तरह के प्रयास नहीं किए गए हैं. रसोई गैस की महंगाई में राहत की उम्मीदें थीं. इसे सरकार ने पूरा नहीं किया है.

क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) में टैक्स (Tax) लगा देने से सरकार की इच्छा साफ दिखाई देने लगी है कि डिजिटल करेंसी (Digital Currency) को वैधानिक रूप देने की पूरी तैयारी है. आयकरदाताओं और कर्मचारियों के दायरे को भी बढ़ाने की उम्मीद थी जिसमें मायूसी हाथ लगी है.

इसी तरह 2004 के बद नियुक्त कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन का जिक्र न होना दुर्भाग्यपूर्ण है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *