Fatehpur : फतेहपुर में खागा (Khaga) तहसील के दो विधानसभा क्षेत्रों में पहली बार दोनों महिला विधायक होंगी. खागा सीट से तीसरी बार कृष्णा पासवान (Krishna Paswan) जीती हैं, जबकि हुसैनगंज की जनता ने सपा प्रत्याशी ऊषा मौर्या (Usha Maurya) को विधायक के रूप में चुना है.

बता दें कि, हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री स्व. मुन्नालाल मौर्या की पत्नी ऊषा मौर्या ने पहली बार जीत हासिल की है. 2020 में ऊषा मौर्या ने कांग्रेस (Congress) को छोड़कर सपा (SP) की सदस्यता लेने के बाद चुनाव की तैयारी में लग गई.

इस बार उषा मौर्या सपा के टिकट पर चुनाव लड़ी और उन्हें 92271 वोट मिले और उन्होंने हुसैनगंज के धुरंधर नेता भाजपा प्रत्याशी (BJP Candidate) व सरकार में रसद राज्य मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह (Ranvendra Pratap Singh) को 25467 वोट से शिकस्त दी.

खागा विधानसभा से कृष्णा पासवान तीसरी बार विधायक बनी है. पहले 2022 इसके बाद लगातार 2012, 2017, 2022 में वह विधायक चुनी गई है. हुसैनगंज का क्षेत्र गंगा किनारे का है जबकि खागा यमुना किनारे का है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *