सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सुसाइड मामला हर रोज एक नया मोड़ ले रहा है. ये केस अब जैसे दो राज्यों की पुलिस के बीच का मसला बनकर रह गया है. हाल ही इस केस में अब आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) का नाम सामने आया है. खबर है की सुशांत की सुसाइड से उद्धव ठाकरे (Udhhav Thackeray) के बेटे का कोई न कोई कनेक्शन तो जरूर है.
अटकलों के मुताबिक हाल ही ये बताया गया कि सुशांत की सेक्रेटरी दिशा की मौत की वजह वो एक पार्टी थी जिसमें आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) भी मौजूद थे. दिशा के साथ उसी पार्टी में दुर्व्यवहार किया गया जिसके बाद उन्होंने सुशांत को पूरी बात फ़ोन करके बताई. सुशांत ने दिशा को वहां से तुरंत निकल जाने को कहा. हालांकि उसके कुछ ही देर बाद सुशांत के पास बस ये खबर पहुंची कि दिशा ने सुसाइड कर लिया.
माना जा रहा है कि सुशांत की सुसाइड भी कोई प्लानिंग है. आपको बता दें की इस बात का दावा किया जा रहा है कि उस पार्टी में आदित्य ठाकरे के अलावा रिया के भाई भी मौजुद थे. ये भी माना जा रहा है की बिहार पुलिस के अधिकारी को भी आदित्य के पिता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कहने पर ही Quarantine किया गया है.
हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सच्चाई सामने आनी ही चाहिए. इसी बीच, केंद्र सरकार ने न्यायालय को सूचित किया कि उसने इस मामले को सीबीआई को सौंपने की बिहार सरकार की सिफारिश स्वीकार कर ली है. अब देखना दिलचस्प होगा की इस VIP केस में और कितने लोगों के नाम निकल कर सामने आते हैं.