Fatehpur : फतेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ गांव के ही दो युवकों ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया. मामले की शिकायत करने पर किशोरी और उसकी बहन को घर में घुसकर मारा पीटा. जिसके बाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.
यह है पूरा मामला
गाजीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने आरोप लगाया कि, उसकी 14 वर्षीय पुत्री बीती 24 दिसंबर की शाम खेत जा रही थी, तभी रास्ते में गांव के मुन्ना, दीपू ने बेटी को पकड़ लिया और दुष्कर्म करने का प्रयास किया. किशोरी के शोर मचाने पर आरोपी मारपीट कर भाग निकले.
वहीं, जब मामले की शिकायत पुलिस से की गयी तो मुन्ना की पत्नी, राकेश, भूरी, नरेश और नरेश की पत्नी ने घर में घुसकर उसकी दोनों बेटियों को बुरी तरह मारापीटा. मामले को लेकर थाने में कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ितों ने एसपी (SP) को शिकायती पत्र दिया, फिर भी कोई कार्रवाई न हुई. तब महिला ने कोर्ट की शरण ली.
थानाध्यक्ष आनंद पाल सिंह (Anand Pal Singh) ने बताया कि, मामले में कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है. मामले की जांच सीओ कर रहे हैं.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ