Fatehpur : फतेहपुर में बैंक से रुपये निकाल कर वापस जा रही एक महिला से गुरुवार दोपहर बाइक सवारों ने 25 हजार की नगदी लूट ली. मामले की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू दी है.
जानकारी के अनुसार, किशनपुर थाना क्षेत्र के जमकोइली गांव निवासी दुर्गेश पासवान की पत्नी उर्मिला देवी अपने भतीजे बड़का के साथ विजईपुर बैंक पैसा निकालने आई थी. बैंक से पैसे निकालकर वह पैदल वापस गांव जाने के लिए निकली थीं. बताते है कि, रामगोपाल त्रिपाठी इंटर कॉलेज के सामने पहुंचते ही पीछे से आए दो युवकों ने रुपए छीन लिए और मौके से भाग निकले.
पीड़ित महिला ने घटना के बाद विजयीपुर चौकी में मामले की तहरीर दी है. बैंक का सीसीटीवी कैमरा खराब होने की वजह से बैंक से भी कोई फुटेज नहीं मिल सके हैं. पीड़ित महिला ने बताया है कि, उनमें से एक युवक ने ही रुपए निकालने का विड्राल फॉर्म भरा था.
थानाध्यक्ष संजय कुमार तिवारी (Sanjay Kumar Tiwari) ने बताया कि, सूचना मिली है. मामला संदिग्ध लग रहा है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.