Fatehpur : फतेहपुर जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान भाई-बहन समेत पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां किशोर की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बेरागढ़ीवा गांव निवासी धर्मेंद्र की 28 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी (Sunita Devi) अपने 15 वर्षीय भाई अभिषेक सिंह पुत्र शिव सिंह के साथ मोटरसाइकिल से शहर किसी काम से आ रही थी. जैसे ही बाइक चौफेरवा के पास पहुंची, उसी समय सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई जिससे भाई-बहन घायल हेा गए.

इसी क्रम में हथगांव थाना क्षेत्र के गनेशपुर गांव निवासी ओम प्रकाश (OM Prakash) का 27 वर्षीय पुत्र रामनारायण मोटरसाइकिल से खागा किसी काम से आ रहा था, तभी अज्ञात वाहन की टक्कर लग जाने से घायल हो गया. जबकि गाजीपुर थाना क्षेत्र के खासमऊ गांव निवासी बड़का का 50 वर्षीय पुत्र बुद्धराज पाल अपने रिश्तेदार संतोष पुत्र सागर पाल निवासी घाटमपुर थाना असोथर के साथ मोटरसाइकिल से रिश्तेदारी में जा रहा था. बाइक जैसे ही किशनपुर थाना क्षेत्र के विजयीपुर-नरवल रोड के पास पहुंची तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे दोनों घायल हो गए.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने किशोर अभिषेक सिंह (Abhishek Singh) की हालत गंभीर देखते हुए उसको कानपुर के लिए रिफर कर दिया.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ