Jahanabad : बाइक में पेट्रोल डलवाकर घर लौट रहे दुकानदार को शुक्रवार रात कुछ युवकों ने पुरानी खुन्नस में दुकानदार को पीट दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर घायल को सीएचसी (CHC) में भर्ती कराया. जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
काजी टोला निवासी निजाम (Nizam) ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उनका पुत्र शहबान (Shahban) शुक्रवार रात को अपनी दुकान बंद करके घर के लिए निकला था. साढ़ मार्ग पर वह बाइक में पेट्रोल डलवाने लगा.
मलिकपुर रमचौरा के पास मलिकपुर निवासी देवी दयाल, ननबऊवा, विमल, संजय ने घेरकर उसके पुत्र को लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया.
हमले की सूचना पर आनन-फानन में परिजन वहाँ पहुंचे जिसके बाद परिजन घायल शहबान (Shahban) को सीएचसी (CHC) जहानाबाद लेकर गए. जहां डॉक्टर ने शहबान की हालत गंभीर देखकर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया है.
प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह (Shamsher bahadur singh) ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ