Fatehpur : फतेहपुर खागा (Khaga) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नरवा संग्रामपुर में प्रसव के 6 दिन बाद महिला की हालत बिगड़ जाने पर उपचार के लिये सीएचसी ला रहे थे, तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.

जानकारी के अनुसार, नरवा संग्रामपुर गांव निवासी राजेश पासवान (Rajesh Paswan) की पत्नी रीना देवी (Rina Devi) की विगत 16 मार्च को हादसो सीएचसी (CHC) में प्रसव के दौरान एक पुत्र को जन्म दिया था.

बताते है कि, ठीक हालत पर वह घर पहुंची, लेकिन तीन दिन बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी जिस पर परिजन उसे सीएचसी लाये. जहॉ परिजनों ने बताया कि वह तीन दिनों से शौच क्रिया के लिये नही गई, दवा देने के बाद परिजन महिला को घर ले आये.

सोमवार की शाम हालत फिर बिगड़ने पर घर वाले उसे हरदो ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.

वहीं, सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. हालांकि, मृतका के परिजनों ने किसी पर भी कोई आरोप नही लगाया है जबकि बच्चा सही सलामत है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ