Fatehpur : फतेहपुर में खागा (Khaga) कोतवाली क्षेत्र में कटोघन पेट्रोल पंप के सामने मंगलवार सुबह दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में दो बच्चों समेत चार लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को खागा सीएचसी (CHC) भिजवाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

जानकारी के नुसार, खागा कोतवाली के मीरपुर मजरे कूरा गांव निवासी रिंकू, बाइक में परिवार के ही आठ वर्षीय सुधा पुत्री बिहारीलाल तथा पांच वर्षीय खुशाल पुत्र विनोद कुमार को बिठाकर करहा गांव में निमंत्रण गया था. दोनों बच्चों को बिठाकर वह मंगलवार सुबह गांव लौट रहे थे.तभी खागा की ओर आते समय कटोघन पेट्रोल पंप के नजदीक सामने से गलत दिशा में आ रहे बाइक सवार पुत्तन-किशुनपुर से रिंकू की बाइक टकरा गई. जोरदार टक्कर में दोनाें बाइक पर सवार चारों लाेग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताते है कि, पांच वर्षीय खुशाल के बाएं पैर का अंगूठा कट गया है.

मझिलगांव चौकी इंचार्ज प्रवीण सिंह (Praveen Singh) ने सभी घायलों को आनन-फानन खागा सीएचसी भिजवाया जिसके बाद प्राथमिक उपचार करके सभी घायलों को खागा सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
कोतवाली प्रभारी जेपी शाही (JP Shahi) का कहना था कि, हादसे के संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ